नई दिल्ली 23 जनवरी। विवादों से हिंदी फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा का पुराना नाता रहा है। आए दिन किसी न किसी वजह से उनका नाम सुर्खियां बटोरता है। लेकिन फिलहाल रामू को लेकर जो खबर सामने आ रही है, उससे उनके फैंस की चिंता बढ़ सकती है। सात साल पुराने एक मामले को लेकर अदालत ने राम गोपाल वर्मा को लेकर गैर जमनाती वारंट जारी किया है और इसके साथ ही 3 महीने की जेल का आदेश दिया है। अक्सर देखा जाता है कि विवादित सोशल मीडिया पोस्ट या अपने बयान को लेकर राम गोपाल वर्मा कंट्रोवर्सी क्रिएट करते रहते हैं। लेकिन इस बार वह कानूनी पचड़े में बुरी तरह फंस गए हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई की एक अदालत ने 7 साल पुराने चेक बाउंस मामले पर सुनवाई करते हुए राम गोपाल वर्मा को 3 महीने की जेल और जुर्माने की सजा का ऐलान किया है। याचिका की सुनवाई के दौरान वह कोर्ट में गैर मौजूद नहीं रहे, जिसको मद्देनजर रखते हुए उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी करने का आदेश दिया गया है।
कोर्ट ने कहा है कि राम गोपाल वर्मा को शिकायतकर्ता को 3 महीने के भीतर 3 लाख 72 हजार 219 रुपये का मुआवजा देना होगा।