कोरबा। जिले की बालको नगर पुलिस ने छेड़छाड़ और मारपीट के एक प्रकरण में महेंद्र सिंह नामक का युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि उसके द्वारा किशोरी से लंबे समय तक मारपीट की गई और छेड़छाड़ करने के साथ उसे अपमानित किया गया। पीडि़ता ने इस बारे में बालको नगर पुलिस को शिकायत की थी, जिस पर पास्को एक्ट के अंतर्गत अगली कार्रवाई की गई।