
बाराद्वार। घर में सो रहे परिवार के बाद भी अज्ञात चोरों ने आलमारी से जेवर व नगदी सहित 60 हजार रुपए का माल पार कर दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार बस्ती बाराद्वार वार्ड 16 निवासी राजेश मजदूरी काम करता है। 12 जुलाई की रात खाना खाने के बाद 10 बजे करीब अपने रूम में परिवार के साथ सोया था। भाई लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे। मां घर के परछी में सो रही थी। 13 जुलाई 2 से 2.30 बजे रात में राजेश की मां उठी तो देखी की कोई चोर चोरी कर भाग रहा है। तब घर में चेक करने पर छोटे भाई भुवनेश्वर के कमरे अंदर में रखे आलमारी को तोडक़र उसमें रखे एक तोला सोने का माला, एक जोड़ी चांदी का पायल, हाथ पोंछनी, हाफ करधन, दो सोने की फुली, साड़ी एवं नगदी रकम 10 हजार रुपए नहीं था। कुल 60 हजार रुपए तथा भुवनेश्वर का स्कूल सार्टिफिकेट, आधार कार्ड, कागजात को कोई चोर चोरी कर लै गया। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुटी हुई है। फिलहाल चोरों का सुराग नहीं लगा है।