कोरबा। एसईसीएल में 16 अगस्त से सत्यापन कार्य शुरू हो रहा है। जिसको लेकर कोरबा एरिया जेसीसी की बैठक हुई। जिसमें संदीप राय ,अपून सरकार,मोहन प्रधान दीपेश मिश्रा धर्मा राव अशोक सूर्यवंशर राजगोपाला, सुरेन्द्र मिश्रा,अरविंद सिंह शामिल हुए । जिसमें तय किया गया कि बगदेवा में तीन दिनों तक सत्यापन का कार्य चलेगा तारीख तय करने के लिए ईकाईयो में बैठक होगी। आज ढेलवाडीह में जेसीसी बैठक आयोजित की गई है। जिसमें रमेश परिहार, अजीत सिंह , चंद राम सहित अन्य सदस्य शामिल होगें। गेवरा में निर्णय लिया गया कि जीएम शाखा गेवरा में 17 व 18 अगस्त को जबकि गेवरा प्रोजेक्ट में 20 अगस्त से सत्यापन होगा। बैठक में रेशम लाल यादव, गोपाल यादव, दीपक उपाध्याय , एलपी अघरिया , प्रीमत राठौर रामनारायण उपस्थित थे।