कोलकाता, १३ मई।
भाजपा ने रविवार को एक वीडियो का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर राजनीतिक जबरन वसूली करने का आरोप लगाया, जिसमें वह कथित तौर पर यह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर अदाणी और अंबानी उन्हें पैसे भेजते हैं तो वह उन पर हमला बंद करने पर विचार कर सकते हैं। बंगाल के लिए भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने एक यूट्यूब चैनल से चौधरी के हालिया साक्षात्कार का वीडियो इंटरनेट मीडिया मंच एक्स पर साझा किया और लिखा कि उन्होंने कांग्रेस की पोल खोलते हुए कहा कि जैसे ही अदाणी-अंबानी कांग्रेस को पैसा देंगे, वे उन पर हमला करना बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि इनमें से एक पर राहुल गांधी ने हमला करना पहले ही बंद कर दिया है। मालवीय ने कहा कि कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी का यह कृत्य राजनीतिक वसूली से कम नहीं है। यह तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा के कृत्य के बराबर है, जिन्होंने भारतीय कारोबारियों पर संसद में हमला बोलने के लिए दुबई स्थित एक व्यवसायी से कथित तौर पर पैसे और महंगे उपहार लिए थे।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने चौधरी की कथित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आईएनसी (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) का मतलब है ‘आई नीड करप्शन’ (मुझे भ्रष्टाचार चाहिए)। उन्होंने चौधरी की टिप्पणियों को कांग्रेस का असली हफ्ता वसूली मॉडल बताया और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (आईएनडीआईए) के अन्य घटकों पर निशाना साधा। अधीर ने अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा कि भाजपा को चुटकुले भी समझ नहीं आते। कांग्रेस का अदाणी और अंबानी को लेकर क्या रुख है यह भी जानते हैं। राहुल गांधी ने सबसे पहले हम दो, हमारे दो का नारा दिया।