जांजगीर-चांपा। ग्राम कुकदा रिंगनी पुल जिसमें बारीश होने की वजह से 03 फीट उपर पानी बह रहा था। जिसमें से दो बाईक सवार तेज बहाव पानी में भी मोटर सायकल से पार करने की कोशिश कर रहे थे। जिनमें से वाहन चालक मोटर सायकल सहित पानी में बह गया था।सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस शिवरीनारायण पुलिस घटना स्थल पर पहुंचा तथा उपस्थित लोगों को आवश्यक समझाइश देकर ग्रामीणों की मदद से सुरक्षा में सावधानीपूर्वक बाढ़ के तेज बहाव में बहे व्यक्ति को रात्रि के अंधरे में झाडिय़ों के बीच ही रेस्क्यू आपरेशन चलाकर पानी में बड़े व्यक्ति उमेश कुमार तिवारी पिता गणेश राम 34 निवासी खोखरा को सुरक्षित पानी के बहाव से बाहर निकाला गया। इन ग्रामीणों को एसपी विजय अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। सम्मानित होने वालों में सम्मेलाल भारद्वाज, ओमप्रकाश कश्यप, रामस्वरूप कश्यप, शिव प्रकाश कश्यप,नरेंद्र कश्यप, भूपेंद्र कश्यप, अमित भैना, संजय कश्यप, राधेश्याम कश्यप, प्रियेश कश्यप सभी निवासी कुकदा को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। एसपी ने सम्मानित लोगों से कहा है कि भविष्य में लोगों को इसी तरह जान बचाकर मानव सेवा के लिए तत्पर रहें। लोक अभियोजकों को एसपी विजय अग्रवाल ने सम्मानित किया न्यायालयों में अभियोजकों द्वारा प्रभावी पैरवी कर आरोपियों को न्यायालय द्वारा सजा दिलाए जाने के लिए अभियोजकों की विशेष भूमिका रहती है। ऐसे लोक अभियोजकों को एसपी विजय अग्रवाल ने सम्मानित किया है। एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय द्वारा सजा दिए जाने से पीडि़त पक्ष, आहतों को न्यायालय द्वारा अपराधिक प्रकरण जैसे हत्या, हत्या का प्रयास, गंभीर चोट पहुंचाने, बलात्कार, अपहरण मारपीट चोरी एवं अवैध रूप से शराब परिवहन करने के मामले में आरोपियों को सजा दिलाई गई। जिसमें लोक अभियोजकों को न्यायालय जांजगीर में विचाराधीन प्रकरणों में शासन की ओर से राजेश पाण्डेय सत्र न्यायालय लोक अभियोजक जांजगीर, चंद्रप्रताप सिंह विशेष लोक अभियोजक पास्को एक्ट जांजगीर, किशन सिंह सहायक लोक अभियोजन अधिकारी चाम्पा के द्वारा अपराधिक प्रकरणों में विशेष पैरवी किए जाने से आरोपियों को अलग-अलग धाराओं के अनुसार न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास, सश्रम कारावास, अर्थदण्ड से आरोपियों को सजा दिए जाने से पीडि़त पक्ष को उचित न्याय मिला। जिसमें जिला लोक अभियोजन अधिकारी एवं लोक अभियोजक को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।