
तेल अवीव, 18 अक्टूबर ।
इजरायल और हमास के बीच बुधवार को 12वें दिन भी जारी जंग जारी है। इस बीच, गाजा में एक अस्पताल पर हुए हमले ने आग में घी का काम किया है। हमास का आरोप है कि इजरायल की दागी मिसाइल अस्पताल पर गिरी है, जिससे 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई। वहीं इजरायल का कहना है कि यह हमास का ही दागा रॉकेट था, जो मिस फायर हो गया। इस घटना के बाद से अरब देशों में इजरायल के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। यहां लोग सडक़ों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं बुधवार का दिन इसलिए बहुत अहम है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल आ रहे हैं और यहां तेल अवीव शहर में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलेंगे। भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा, अल अहली अस्पताल पर फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के एक रॉकेट ने हमला किया था। उन्होंने हमारे बच्चों को मारने की कोशिश की, लेकिन अपने ही बच्चों को मार डाला। यह वास्तव में अफसोस की बात है कि दुनियाभर में कई देश उनका साथ दे रहे हैं। हमारे पास स्पष्ट सबूत हैं कि यह एक फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद रॉकेट था। फिलिस्तीनी आतंकवादी और उनके सहयोगी तुरंत अपने पीडि़त कार्ड निकाल लेते हैं। इजरायल के नागरिकों की कायरतापूर्ण हत्या करने वाले हमास के आतंकी आईडीएफ का सामना करने से डरते हैं। ये लोग हमें कार्रवाई करने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमें इनका खात्म करने से कोई नहीं रोक पाएगा। आतंकियों सुरंगों से बाहर आओ और हमसे लड़ो। संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन के राजदूत रियाद मंसूर ने बुधवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर गाजा शहर के अस्पताल में हुए घातक विस्फोट के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया।रियाद मंसूर ने कहा कि नेतन्याहू के डिजिटल प्रवक्ता ने पहले एक्स पर पोस्ट किया किया था कि यह हमला इजरायल सेना ने किया है। उनको आशंका थी कि अस्पताल के आसपास हमास के ठिकाने हैं। बकौल रियाद मंसूर, इसके बाद तत्काल पोस्ट डिलीट कर दिया है। हमारे पास डिलिट किए गए पोस्ट की कॉपी है।गाजा में अस्पताल पर हमले के बाद बाइडन की अरब नेताओं के साथ मुलाकात रद्द हो गई है।
यह मुलाकात जॉर्डन में होना थी। जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने घोषणा की कि बुधवार को अम्मान में जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास के साथ होने वाली बाइडन की शिखर बैठक रद्द कर दी गई है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन आज इजरायल जा रहे हैं। यहां तेल अवीव में उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्यूह से होगी। रवाना होने से पहले बाइडन ने गाजा सिटी में अस्पताल पर हुए हमले की निंदा की। हमले का असर है कि बाइडन का जॉर्डन दौरा रद्द कर दिया गया है। अरब देशों के भडक़ने से अमेरिका के साथ मिलकर क्षेत्र में शांति बहाल करने का प्रयासों को तगड़ा झटका लगा है।