
मुंबई, २4 सितम्बर ।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मुंबई शाखा ने ज्ञानराधा मल्टीस्टेट सहकारी समिति लि. (डीएमसीएसएल), इसके चेयरमैन सुरेश कुटे और अन्य के खिलाफ जारी जांच के सिलसिले में दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात में छापा मारा। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, जलगांव और अहमदाबाद में कई स्थानों पर शुक्रवार और शनिवार को तलाशी ली गई। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान बैंक फंड, फिक्स्ड डिपॉजिट, डीमैट अकाउंट होल्डिंग्स के रूप में 7.5 करोड़ रुपये की चल संपत्तियां फ्रीज की गई। साथ ही विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरणों को भी जब्त किया गया है। ईडी ने मई से जुलाई, 2024 के दौरान महाराष्ट्र के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज विभिन्न एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की। अब तक दर्ज और सत्यापित एफआईआर के अनुसार, निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की अनुमानित राशि करीब 168 करोड़ रुपये है।
आकाशीय बिजली से मछुआरे की मौत
बिलासपुर । फरहदा खार के खारंग नदी के पास हुई। मछली पकडऩे गए एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की बिजली गिरने से मौत हो गई। पुलिस वृद्ध मछुआरे की जानकारी जुटा रही है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। बोदरी और बिल्हा तहसील में झमाझम वर्षा रिकार्ड की गई है, वहीं बिलासपुर शहर में कम वर्षा दर्ज की गई। नतीजा यह रहा कि दिन के तापमान में वृद्धि हुई है और पारा 35 डिग्री के करीब पहुंच गया। इधर, जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया है, लेकिन, इससे गर्मी और उमस से राहत की उम्मीद नहीं है।
एक दिन पहले भी रविवार को भी जिले में हल्की वर्षा हुई थी। सबसे ज्यादा बोदरी तहसील में 29 मिलीमीटर पानी गिरा था। बिल्हा में 13, सीपत और तखतपुर में 8-8 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। इसके मुकाबले शहर में मात्र एक मिलीमीटर पानी गिरा था। जिले भर में 64.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।