
कोरबा। बांकीमोंगरा स्थित सिद्धीदात्री मंदिर में नवरात्रि पर्व पर ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जाने की तैयारी की जा रही है। मंदिर का रंगरोगन किया जा रहा हैं। प्रतिदिन प्रसाद वितरण किए जाएगें। सैकड़ो कीसंख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन पूजाअर्चना के लिए आते है। नवरात्रि पर्वो पर अशोक अग्रवाल,सेवक अग्रवाल गणेश पालीवाल, बबली शर्मा, कनाही दादा, रमायण श्रीवास तैयारी करने में लगे हुए है। इसी तरह चण्डी मंदिर में भी नवरात्रि पर्वो पर ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जाते है। यहां पर भण्डारा का भी आयोजन होता है। मंदिर संमिति के प्रदीप अग्रवाल, चित्ररेश वर्मन, राजू विश्वकर्मा, विनय अग्रवाल, पदुम यादव तैयारी में जुटे हुए है। चण्डी मंदिर के निकट मेले का भी आयोजन होता है। ग्रामीण क्षेत्रों से लोग इस मेले में आते है। चण्डी मंदिर का यह मेला लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहता है। मानिकपुर दुर्गा मंदिर में भी ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जाएगें। रवि टोप्पों व प्रहलाद तिर्की के मार्ग दर्शन में विक्रम दशरत शमजीत जयसिंह, मनोज तेरश सहित सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक में भाग लिया। मानिकपुर दुर्गा मंदिर में जसगीत का भी आयोजन होता है।