महिला एवं युवा प्रत्याशी का मिल सकता है चुनाव में ला
जांजगीर-चांपा। विधानसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा में कांग्रेस पार्टी के टिकट से चुनाव लडऩे की चाहत रखने वाले अनेक चेहरों ने जहां दावेदारी का टिकट मांगी है वही कृषक परिवार की बेटी पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं राज्य खाद्य आयोग की सदस्य श्रीमती ज्योति किशन कश्यप ने भी कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की है । जिन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी उन्हे टिकट देती है तो निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी को जीत हासिल होगी । श्रीमती ज्योति किशन कश्यप मूलत: जांजगीर चांपा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षित महिला नेता है जो इसके पूर्व जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित होकर क्षेत्र की सेवा करते रही हैं और तब से आज तक इस मार्ग पर सतत कार्य करते चली आ रही है। श्रीमती ज्योति किशन कश्यप ने जिस दिन से राजनीति के क्षेत्र में कदम रखी है तब से अपनी सेवा भाव कार्यों से हमेशा जनता का दिल जीतने में सफल रही है वही इस विधानसभा में एक सशक्त महिला नेत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इस विधानसभा से इकलौता महिला नाम है जिन्होंने कांग्रेस पार्टी से टिकट मांगी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि इस बार युवा, महिला वर्ग को विधानसभा चुनाव में विशेष प्राथमिकता दिया जाएगा । इस वक्तव्य के आते ही प्रदेश में कांग्रेस के भीतर महिला एवं युवा वर्ग का भरोसा बड़ा है जांजगीर चांपा विधानसभा में देखा जाए तो ज्योति किशन कश्यप महिला दावेदार होने के साथ-साथ युवा भी है। जो इस विधानसभा की इकलौती महिला कांग्रेस नेता है जिन्होंने कांग्रेस में रहकर सक्रियता के साथ पार्टी के समस्त गतिविधियों में शामिल होते रही है। विदित हो कि जांजगीर चांपा विधानसभा कुर्मी बाहुल्य मतदाताओं का गढ़ है जहां 60 हजार कुर्मी मतदाता हैं। इस विधानसभा में जहां प्रथम संख्या पर कुर्मी समाज का वोट हैं तो दूसरी संख्या पर अनुसूचित जाति का तथा तीसरी संख्या पर साहू समाज का वोट बैंक है इसलिए कुर्मी समाज के व्यक्ति को टिकट देने का लाभ अधिक मिल सकता है। यहां यह बताना आवश्यक है कि जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के पूरे आठ विधानसभा में कांग्रेस पार्टी ने किसी भी महिला को पिछले चुनाव में भी टिकट नहीं दी, इसलिए इस चुनाव में महिला प्रत्याशी जांजगीर चांपा से बनाए जाने की मांग प्रबल हो गई है अगर कुर्मी समाज से महिला ज्योति कृष्ण कश्यप को टिकट दिया जाता है तो न केवल जांजगीर चांपा विधानसभा में बल्कि पूरे लोकसभा में कुर्मी समाज के वोटो का ध्रुवीकरण कांग्रेस के पक्ष में हो सकता है। कुर्मी समाज के वोटो की बात करें तो जांजगीर चांपा विधानसभा में 60हजार,पामगढ़ विधानसभा में 45 हजार,अकलतरा विधानसभा में 30हजार मतदाता कुर्मी समाज से हैं वहीं लोकसभा की बात करें तो 2 लाख 60हजार मतदाता कुर्मी समाज के हैं अगर इस विधानसभा से महिलाओं को प्राथमिकता देने के साथ-साथ युवा प्रत्याशी युवा दावेदार ज्योति किशन कश्यप को कांग्रेस पार्टी टिकट देती है तो इस विधानसभा के साथ-साथ अन्य विधानसभा में भी कांग्रेस पार्टी को कुर्मी समाज का समर्थन प्राप्त हो सकता है जहां चुनाव जीतने के लिए यह समाज महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता। इस विधानसभा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां बड़े-बड़े धुरंधर नेता कांग्रेस पार्टी से टिकट मांग रहे हैं ऐसी स्थिति में महिला, युवा देवदार ज्योति किशन कश्यप को टिकट देकर कांग्रेस में उपजे विवाद को खत्म किया जा सकता है। बहरहाल कांग्रेस नेत्री ज्योति किशन कश्यप के नाम पर कांग्रेस पार्टी को गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है ताकि जांजगीर चांपा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से विधायक बनाई जा सके।