
सूरजपुर। सोमवार तडक़े अज्ञात चोरों ने नगर के भैयाथान रोड स्थित विकास ज्वेलर्स के पिछले हिस्से से घुसकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरो ने दुकान में रखी करीब पांच लाख रुपये नकदी सहित करीब 15 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ किया है। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। कोतवाली पुलिस ने चोरी का अपराध दर्ज कर संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
मामला सोमवार तडक़े चार से पांच बजे के बीच की है। नगर के भैयाथान रोड में पंचदेव मन्दिर के समीप स्थित विकास ज्वेलर्स में अज्ञात नकाबपोश चोरो ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया कि ज्वेलरी दुकान के संचालक विकास सोनी रोजाना की भांति रविवार को भी रात साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर अपने गोपालपुर स्थित नए घर चले गए थे। दुकान में ही पीछे तरफ उनकी माता तारा देवी व पिता सुरेंद्र प्रसाद सोनी सो रहे थे। सोमवार को सुबह उठने पर चोरी का पता चलने पर सुरेंद्र सोनी ने अपने पुत्र विकास सोनी को चोरी होने की सूचना दी। विकास ने तत्काल वहां पहुंचकर देखा कि चोरो ने पिछवाड़े से घुसकर ग्रिल गेट के दोनों तालों को तोडऩे के बाद पीछे के शटर को क्षतिग्रस्त कर घर के अंदर प्रवेश किया और उसके बाद पीछे से दुकान में जाने के लिए लगे कांच के गेट के लॉक को क्षतिग्रस्त कर दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। बता दें कि दुकान के पिछले हिस्से में ही विकास सोनी के नए घर का निर्माण जारी है। इसमे कोलकाता के कारीगर भी काम कर रहे है। पुलिस उन्हें भी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। माना जा रहा है कि चोरों ने निर्माणाधीन मकान के पिछवाड़े स्थित वेंटिलेशन के सहारे ही अंदर प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने तीन अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 457, 380, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। ज्वेलरी दुकान संचालक विकास सोनी के मुताबिक चोरो ने दराज को तोडक़र उसमे रखे करीब पांच लाख रुपये की नगद रकम के साथ ही काउंटर में रखे दो सौ ग्राम वजनी सोने के जेवरातों तथा चार किलो वजनी चांदी के जेवरातों की चोरी की है। उन्होंने पांच लाख रुपये नगदी के अलावा करीब 15 लाख के जेवरातों की चोरी होने की बात बताई। सूचना पर एसपी एमआर माहिरे भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इधर एडिशनल एसपी संतोष महतो ने भी टीआई विमलेश दुबे व पुलिस टीम एवं पुलिस डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लेते हुए चोरी की घटना का बारीकी से निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज देखा। इधर सोमवार शाम तक फोरेंसिक एक्सपर्ट के भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करने की बात कही जा रही है। साइबर टीम भी मौके पर पहुंची। चोरी की घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें सोमवार तडक़े करीब चार बजे तीन नकाबपोश चोर सब्बल लेकर चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे है। हालांकि चोरो ने कई सीसीटीवी कैमरों को डिस्टर्ब भी कर दिया था। पुलिस सीसीटीवी कैमरे व आधुनिक तकनीक के जरिये चोरों तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है। चोरी का सुराग लगाने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। संदेहियो की धरपकड़ जारी है। जल्द से जल्द चोरी का सुराग लगाने के लिए स्पेशल टीम गठित की जाएगी।