
रांची। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने रांची लोकसभा क्षेत्र से पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर आखिरकार कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। नाराज रामटहल कांग्रेस नेताओं पर जमकर भड़के और कहा कि फिलहाल किसी दूसरे दल से चुनाव लड़ने का विचार नहीं है। निर्दलीय भी नहीं लड़ेंगे। चौधरी ने अपनी पुरानी पार्टी भाजपा के प्रति भी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि एक बार पार्टी छोड़ने के बाद पिछले पांच सालों में कहीं कुछ मांगने नहीं गया। भाजपा से जितना लिया है, उससे कहीं अधिक दिया है। शनिवार को संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से रांची के पूर्व सांसद ने सर्वाधिक नाराजगी कांग्रेस के प्रति जाहिर की। उन्होंने कहा कि पार्टी ने सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई। इसके बाद उनसे बायोडाटा मांगा गया। इसके बाद उम्मीदवार की घोषणा करने में कांग्रेस ने लंबा वक्त लगाया। चौधरी ने आगे कहा कि वे पार्टी में झंडा ढोने के लिए शामिल नहीं हुए हैं। इसलिए, तत्काल पार्टी छोड़ने का निर्णय ले लिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा छोड़ने के बाद पिछले पांच वर्षों में कहीं टिकट मांगने नहीं गया। वर्तमान में निर्दलीय अथवा किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ने को लेकर कोई निर्णय नहीं किया है। समर्थकों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार करने की बात उन्होंने कही।






















