
झांसी, १६ नवंबर ।
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बने एनआईसीयू में कल देर रात लगी भीषण आग कई परिवारों को भयंकर दर्द दे गई। इस हादसे में 10 परिवारों के नवजातों की जलने से मौत हो गई, जबकि 39 नवजात को हादसे में सुरक्षित निकाल लिया गया। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि आग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग होने के चलते लगी थी। जानकारी लगते ही तडक़े डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही तीन कमेटियां गठित कर उनसे पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि हर हाल में घटना के कारणों को तथ्यात्मक रूप से सामने लाया जाएगा। किन कारणों से और कैसे घटना हुई, किसकी लापरवाही रही। यह सारी बातें सामने लाई जाएंगी। मृत व घायल बच्चों के परिजनों के साथ पूरी सरकार खड़ी है। निर्देशित किया गया है कि सभी घायलों को गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य व चिकित्सीय सेवाएं दी जाएं। ब्रजेश पाठक ने कहा, कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली वह जिला व मेडिकल कॉलेज प्रशासन के संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि उनके साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रमुख सचिव भी आए हैं। घटना के हर पहलू का पता लगाया जाएगा। हर स्थिति में घटना के कारणों साफ किया जाएगा। यदि लापरवाही है तो और यदि दुर्घटना है तो, सारे कारणों को सामने लाया जाएगा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों, स्टाफ व पैरा मेडिकल कॉलेज स्टाफ की बहादुरी को सराहते हुए कहा कि सभी ने आग से घिरे मेहनत कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। शनिवार को तडक़े मेडिकल कॉलेज पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना की जानकारी ली। मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस मामले की जांच के लिए तीन कमेटी बनाई गई हैं।पहली जांच शासन स्तर पर स्वास्थ्य विभाग करेगा। इसमें फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी शामिल होंगे। तीसरी मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने डीआईजी व कमिश्नर से पूरी घटना की प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट 12 घंटे में अलग से मांगी है, ताकि आगे के कदम उठाए जा सकें।
मरने वाले बच्चों के परिजनों को मिलेगा 5-5 लाख का मुआवजा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृत बच्चों के परिजनों को तत्काल 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की घोषणा की है। साथ ही जो बच्चे इस घटना में झुलस गए हैं, उनके समुचित उपचार की व्यवस्था करने एवं उनके परिजनों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की है।