
रांची, २७ सितम्बर । गृह राज्य महाराष्ट्र के बाद एनसीपी नेता शरद पवार को झारखंड में भी झटका लगा है। राज्य से एनसीपी के एकमात्र विधायक कमलेश कुमार सिंह ने भी उनका साथ छोड़ दिया है। कमलेश कुमार सिंह हुसैनाबाद से विधायक हैं। वे शरद पवार के भतीजे अजीत पवार के साथ खड़े हो गए हैं। इस संबंध में उन्होंने कल विधानसभा सचिवालय को भी अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि दल-बदल की मिली शिकायत के आधार पर झारखंड विधानसभा सचिवालय ने उन्हें नोटिस जारी कर पक्ष रखने को कहा था। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे अजीत पवार के साथ हैं। यह भी बताया है कि अजीत पवार एनसीपी के अध्यक्ष हैं। पार्टी के सिंबल को लेकर भारत निर्वाचन आयोग में सुनवाई चल रही है। हाल ही में एनसीसी के महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य जितेंद्र अवहद ने झारखंड विधानसभा में एनसीपी के एकमात्र विधायक कमलेश कुमार सिंह के खिलाफ दल-बदल का मामला दर्ज कराया था।इसे स्वीकार करते हुए झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने कमलेश कुमार सिंह से उनका लिखित पक्ष देने के लिए 27 अक्तूबर तक का समय दिया था। विधायक ने अपना जवाब मंगलवार को सौंप दिया है। एनसीपी के किस गुट को कमलेश कुमार सिंह अपना समर्थन देते हैं, इसके बारे में पत्र में पूछा गया था। उन्होंने अपने समर्थन से संबंधित शपथ पत्र भारत निर्वाचन आयोग में नहीं दिया था। इस कारण उनके खिलाफ झारखंड विधानसभा में दल-बदल के तहत मामला दर्ज कराया गया था।