बुलंदशहर, 0५ सितम्बर । जहांगीराबाद क्षेत्र की एक छात्रा ने नगर में कोचिंग सेंटर संचालक और उसके तीन अज्ञात दोस्तों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस हरकत में आई और मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने पर आरोपी नामजद को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज और पीडि़ता से पूछताछ के बाद सामूहिक दुष्कर्म का मामला झूठा निकला। हालांकि, पुलिस अब छात्रा के मेडिकल जांच और बयानों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र निवासी बीए की छात्रा ने कोचिंग सेंटर संचालक को नामजद और उसके तीन अज्ञात साथियों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। जहांगीराबाद थाना प्रभारी आईपीएस आदित्य बंसल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी धीरज ने बताया कि कई माह से उसकी दोस्ती छात्रा से है। छात्रा उससे मिलने कोचिंग सेंटर पर आती थी। एक सितंबर को भी छात्रा कोचिंग सेंटर पर उससे मिलने पहुंची और दोनों ने एक होटल में समय बिताया। देर होने पर छात्रा ने आरोपी से घर छोडऩे की बात कही, लेकिन आरोपी ने इनकार कर दिया। इससे दोनों में कहासुनी हो गई। कॉल डिटेल के अनुसार, छात्रा की मां और बहन ने पीडि़ता से फोन पर लोकेशन मांगी, तो वह घबरा गई। मां और बहन की नाराजगी को भांपते हुए छात्रा औरंगाबाद में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंची, जहां छात्रा की तबीयत खराब हो गई। छात्रा ने आरोपी धीरज को फोन किया। आरोपी ने अपने दो दोस्तों को दवाई लेकर औरंगाबाद भेजा था।आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। छात्रा की कॉल डिटेल और छानबीन के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप झूठा निकला। मेडिकल और बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।पुलिस जांच में सामने आया कि छात्रा से पूछताछ करने के बाद रिश्तेदार ने सामूहिक दुष्कर्म की झूठी पटकथा लिखी और जहांगीराबाद थाने में पीडि़ता और उसकी मां को ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया।सोमवार को एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया और सीओ अन्विता उपाध्याय कोतवाली पहुंचे और पीडि़ता से पूछताछ कर बयान दर्ज कराए। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना से इनकार किया है।