
पूर्णिया, 23 अप्रैल । पीएम मोदी और कांग्रेस के बीच झूठ बोलने का कंपीटीशन चल रहा है। वहीं जदयू के नीतीश कुमार की योजनाएं धरातल पर नहीं उतर रही है। उनके प्रत्याशी जीत कर लोकसभा जाएंगे तो सीएए के समर्थन करेंगे। सीमांचल के पिछड़े लोगों का विकास एआईएमआईएम ही कर सकती है। उक्त बातें एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउदीन ओवैसी ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित एचपी पेट्रोल पम्प के समीप चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल ईमान के पक्ष को जीत दिलाने की अपील की। चुनावी सभा को संबोधित करते ओवैसी ने कहा कि आजादी के बाद भी सीमांचल का इलाका बदहाल है। मुस्लिम बहुल इस इलाके के विकास की पहल न तो कांग्रेस ने और न ही भाजपा कर रही है।यहां बाढ़ हर साल आती है लेकिन आज तक शासन ने इसका स्थाई समाधान खोजनी की जरूरत नहीं समझी। यहां ढलाई के साथ ही ब्रीज गिर जाता है लेकिन कोई बोलने वाला नहीं है।उन्होंने कहा कि सीमांचल में शुद्ध पेय जल की व्यवस्था न होने पर लोग कई बीमारियां से ग्रसित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की नल जल योजना पूर्णत: फ्लॉप साबित हुई है।उससे किसी को शुद्ध जल नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम उम्मीदवार अख्तरुल ईमान को वोट दीजिए जिससे सीमांचल की बदहाली दूर होगी। कहा कि हर क्षेत्र में विकास होगा, अस्पताल में डॉक्टर होंगे। इसलिए सोच समझ कर वोट करिए, अख्तरुल ईमान को जिताइये जिससे संसद में वे आपकी आवाज को बुलंद कर सकेंगे।

























