नवागढ़ में क्लीनिक संचालन के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
सीताराम नायक
जांजगीर चांपा । झोलाछाप डॉक्टरों का मनोबल इतना बढ़ गया कि इन्हें प्रशासन का जरा भी भय नहीं है जो बेखौफ होकर क्लीनिक खोल कर लोगों का इलाज कर रहे हैं नतीजा यह है कि कई बार लोग अपनी जान भी गवां बैठते हैं। उसके बाद प्रशासन की आंखें खुलती है ।
ऐसा ही नजारा इन दिनों नवागढ़ में देखने को मिल रहा है जहां मनोहर आदिले नमक झोलाछाप डॉक्टर लोगों का बेखौफ होकर,क्लीनिक खोल कर लोगों का इलाज कर रहा है। इसके बाद भी उक्त डाक्टर पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है यह सोच का विषय है।
इस संबंध में अवगत हो कि जनपद पंचायत का मुख्यालय नवागढ़ में स्थित है यहां नगर पंचायत भी है।इस नगर में मनोहर आदिले नमक झोलाछाप डॉक्टर बेखौफ होकर अटल बाजार में क्लीनिक चला रहा है इस डॉक्टर के पास दूर-दूर से ग्रामीण मरीज इलाज करने के लिए आते हैं इनके द्वारा सस्ते में इलाज का प्रभाव प्रलोभन देकर उक्त मंहगे दामों में इलाज किया जाता है जिन्हें लगता है पुलिस प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है।
वहीं चिकित्सा विभाग के अधिकारियो का भी इन्हें वरदहस्त मिल रहा है। जिसके कारण उक्त झोलाछाप डॉक्टर प्रत्येक माह लाखों रुपए का अवैध कमाई कर रहा है । जिन्हें रोकने के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं । यह क्लीनिक जिस स्थान पर संचालित है उससे महज तीन किलो मीटर दूरी पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहा है जहां पर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी विराजमान है इसके बाद भी उन्हें यह सब नजर नहीं आ रहा । कई बार देखा जाता है कि उक्त झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से ठीक नहीं होने पर मरीज या तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ का शरण लेते हैं या फिर जिला अस्पताल इलाज कराने पहुंचते हैं,उक्त मनोहर आदिले नमक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा लोगों के स्वास्थ्य के साथ खुला खेल खेला जा रहा है जिनके इलाज से कई बार मरीजो के जान पर खतरा बन जाती है। उक्त व्यक्ति चिकत्सा के संदर्भ में कहां पढ़ाई किया है ? और उसकी क्या डिग्री है ? इसका जांच किया जाना आवश्यक है। बताया जाता है कि उक्त तथा कथित झोलाछाप डॉक्टर द्वारा बेजाकब्जा कर क्लीनिक बना लिया गया है जो ठाकुरदिया मार्ग अटल बाजार के प्रमुख स्थान पर कब्जा कर गरीब एवं ग्रामीण लोगों का इलाज कर रहे हैं लाखों रुपए महीने कमा रहा है उनके इलाज से लोगों का जान जाने का खतरा बना रहता है।
बताया जाता है कि उक्त झोलाछाप डॉक्टर का रिश्तेदार नवागढ़ में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ है जिसके कारण यहां पदस्थ ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी इनके ऊपर कार्रवाई करने से घबरा रहे हैं क्योंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज तीन किलो मीटर की दूरी पर स्थित इस अवैध क्लिनिक को पूरी तरह से सरकारी महकमें का संरक्षण प्रदान है। शायद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी उस दिन का इंतजार कर रहे हैं कि किसी की जान चली जाए। शायद तब कहीं जाकर उक्त झोलाछाप डॉक्टर के ऊपर कार्रवाई वे करेंगे,ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के भोली भाली जनता उक्त डॉक्टर से ठगे जा रहे हैं जिनसे इलाज के नाम पर मोटी रकम की उगाही की जा रही है । ऐसे में उक्त मनोहर आदिले झोलाछाप डॉक्टर के ऊपर करवाई किया जाना आवश्यक है वहीं उनके तमाम प्रमाण पत्रों की जांच किया जाना आवश्यक है अगर प्रशासन समय पर ध्यान नहीं देती है तो उक्त चिकित्सक के इलाज से किसी भी दिन किसी की जान भी जान सकती है। इसके लिए शासन प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।