टंकी में गिरे सांड को निकाला लोगों ने

अकलतरा। विद्युत विभाग के कार्यालय के पास निर्मित 10 फीट गड्ढे में सुबह एक सांड़ गिर गया था। उसे लोगों व नगरपालिका कर्मचारियों के सहयोग से सकुशल बाहर निकाला गया।विद्युत विभाग अकलतरा के कार्यालय के पास 10 फीट के खुले सेफ्टीक टैंक में सोमवार की सुबह एक सांड गिर गया। उसकी तेज आवाज लोगों को सुनाई दे रही थी मगर पता नहीं चल रहा था कि आवाज कहां से आ रही है। तभी अस्पताल के पास मनोज साहू नामक व्यक्ति आसपास जाकर देखातो पास में एक 10 फीट की खुली टंकी है उसी में सांड गिरा है। उसने नगर पालिका के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी एवं स्वयं मौके पर उपस्थित होकर नगर पालिका की टीम के सहयोग किया। इस तरह रेस्क्यू कर सांड को सकुशल बाहर निकाला गया।
रमेश रात्रे भरत सिंह चंदेल राकेश भनेट , विजय मार्बल, गौतम बीछवानी ,दीपक महिलांगे का योगदान रहा । खुले में इस प्रकार 10 फीट गहरा टैंक किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है। इसे विद्युत विभाग द्वारा ढक्कन से बंद कराया जाना चाहिए। उपयोग विहीन यदि वह गड्ढा है तो विभाग द्वारा उसे पाट देना चाहिए नहीं तो किसी प्रकार की जनहानि हो सकती है। यह विद्युत विभाग की और लापरवाही है संबंधित अधिकारियों को संज्ञान लेकर आवश्यक पहल करना चाहिए ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

RO No. 13467/9