
कोरबा। घर में रखे टब में डूबकर 9माह की मासूम का करुणांत होने पर बांगो पुलिस ने उसके पिता की सूचना पर मर्ग कायम कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बांगो थाना अंतर्गत ग्राम सेमरचुआं मानिकपुर निवासी बलिहार तिग्गा का 9 माह का पुत्र भूपेंद्र तिग्गा कल मध्यान्ह 3 बजे के लगभग पानी से भरे टब में गिर गया। जिससे कि उसमें डूबकर उसकी मौत हो गई। बांगो पुलिस ने मृतक के पिता के द्वारा सूचना दिए जाने पर मर्ग क्रमांक 66/23 कायम कर शव को पंचनामा कार्रवाई के उपरांत उसे पीएम के लिए पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी के चीरघर भिजवा दिया।