प्रतापपुर। चंदौरा थाना अंतर्गत ग्राम पकनी में नशे के लिए पैसा मांगने के विवाद में अपनी पत्नी की टांगी से मारकर हत्या करने के आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम पकनी निवासी जानकी सिंह ने थाना चंदौरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 दिसंबर को उसकी बहन बिगनी पर उसके पति लक्ष्मण प्रसाद ने टांगी से जानलेवा हमला कर दिया। उसे उपचार के लिए प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट पर लक्ष्मण प्रसाद के विरूद्ध धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। चंदौरा पुलिस ने विवेचना के दौरान दबिश देकर आरोपित लक्ष्मण प्रसाद पिता रामलखन उम्र 30 वर्ष ग्राम पहाडक़रवां, हाल मुकाम पकनी, थाना चंदौरा को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपित ने बताया कि वह नशे का आदी है, पैसा मांगने व घर का धान निकालने से मना करने पर पत्नी की टांगी से मारकर हत्या कर दी। आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी चंदौरा नीलिमा तिर्की, एएसआई राम सिंह, प्रधान आरक्षक शैलेश सिंह, भागवत दयाल पैंकरा, आरक्षक मिथलेश गुप्ता, भुनेश्वर प्रसाद व अमृत लाल सक्रिय रहे।