कोरबा, आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार एवं निर्देश के परिपालन में तथा अन्य प्रशासनिक दृष्टिकोण से राज्य पुलिस स्थापना बोर्ड के द्वारा प्रदेश भर के 533 उपनिरीक्षकों का तबादला किया गया है। इस आशय का आदेश पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के द्वारा जारी करते हुए कहा गया है कि उपरोक्त स्थानांतरण आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।प्रदेश भर में हुए पुलिस विभाग के जम्बो तबादला से कोरबा जिला भी प्रभावित हुआ है। जिला पुलिस बल के अधीन विभिन्न थाना-चौकी में पदस्थ उपनिरीक्षकों में कुल 14 लोगों का तबादला हुआ है। इनमें से एक मयंक मिश्रा निरीक्षक पदोन्नत होकर हरदीबाजार थाना का प्रभार संभाल रहे हैं। प्रभावित 13 उप निरीक्षकों में माधव प्रसाद तिवारी रायपुर, कुंजबिहारी साहू बिलासपुर, अनिल बड़ा जांजगीर-चांपा, इन्द्रनाथ नायक बिलासपुर, हेमंत पाटले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, प्रभुराम कश्यप व प्रहलाद राठौर रायपुर, पूरन सिंह बघेल व कृष्णा साहू बिलासपुर, मयंक मिश्रा बलरामपुर, लालन कुमार पटेल जांजगीर-चांपा, बसंत कुमार साहू बिलासपुर तथा शिवकुमार धारी कांकेर जिला स्थानांतरित किए गए हैं।इसी तरह दूसरे जिलों से भी उपनिरीक्षकों का तबादला कोरबा जिला के लिए किया गया है। दूसरे जिले से कोरबा आने वाले उपनिरीक्षकों में ताराचंद रजक व सुमन लाल पोया गरियाबंद से, सेराफिन केरकेट्टा व उमाशंकर पांडेय बिलासपुर से, उमाराव सिंह नेताम व प्रसन्न कुमार पाणिग्रही गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से, नागेश तिवारी व राम कुमार पटेल जांजगीर-चांपा से गोवर्धन मांझी रायगढ़, रश्मि थामस जशपुर तथा मुंगेली जिला से शिव कुमार कोसरिया, मान सिंह ध्रुवे तथा कृष्ण कुमार ध्रुव शामिल हैं।जिले में लंबे समय से सेवा दे रहे निरीक्षक विवेक शर्मा का तबादला विगत दिनों जिला जशपुर के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा किया गया था। उनके जशपुर स्थानांतरण में संशोधन करते हुए विवेक शर्मा को जिला सक्ती स्थानांतरित किया गया है।