
नईदिल्ली, 0८ अगस्त । मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा होगी। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव को पेश किया है। उधर, लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया है। हंगामे के चलते कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।चर्चा के लिए 12 घंटे का समय तय किया गया है। बीजेपी को चर्चा में भाग लेने के लिए लगभग सात घंटे का समय मिलेगा। कांग्रेस पार्टी के लिए लगभग एक घंटा 15 मिनट का समय आवंटित किया गया है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, शिवसेना, जेडीयू, बीजेडी, बीएसपी, बीआरएस और एलजेपी को कुल 2 घंटे का समय दिया गया है। पीएम मोदी 10 अगस्त को इस पर जवाब दे सकते हैं। राज्यसभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को संसद के बचे हुए सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। सदन के नेता पीयूष गोयल ने सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति की अवज्ञा करने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने को लेकर निलंबन के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था। स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने हंगामा किया था। गृह मंत्री अमित शाह राघव चड्ढा के पीछे पड़ गए हैं। जिस तरह से झूठे और बेबुनियाद मामले के जरिए राहुल गांधी की सदस्यता छीन ली गई वैसे ही वे राघव की सदस्यता छीनना चाहते हैं। वे बहुत खतरनाक लोग हैं। वे कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन हम आम आदमी के सिपाही हैं। हम उनसे नहीं डरते, हम उनसे लड़ते हैं और लड़ते रहेंगे। अगर राघव की सदस्यता छीनी गई तो वह निर्वाचित होकर वापस आएंगे और उनके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल के नेताओं को झूठ बोलने की आदत है। शायद, वे भूल गए कि संसद के अंदर यह नहीं चलता। सदन नियमों के अनुसार चलता है, हंगामे से नहीं। वे जितना चाहें देश को गुमराह करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन लोकसभा और राज्यसभा दोनों में इनकी पोल खुल गई है। कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने कहा कि BJD और YSRCP ने अपना असली रंग दिखा दिया है। एक दिन ओडिशा और आंध्र प्रदेश में इन दलों को परेशानी होगी। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद के अंदर बातचीत संख्या पर नहीं बल्कि मुद्दों पर होती है। संसद इसी तरह चलती है। जब जवाहर लाल नेहरू प्रधानमंत्री थे तो संसद में अटल बिहारी वाजपेयी के पास कितनी संख्या थी? संख्या का यह अहंकार आज या कल टूट जायेगा।