कोरबा । छात्रों के सीखने को सुविधाजनक बनाने टीएलएम आधारित पुस्तक का शिक्षक-शिक्षिकाएं उपयोग कर पाएंगे। कोरबा सहित प्रदेश के अन्य जिलों से पहुंचे शिक्षकों की उपस्थिति में डाइट रायपुर में समग्र शिक्षा के सहायक संचालक डॉ. एम. सुधीश, प्राचार्य बी.एल. देवांगन ने टीएलएम आधारित पुस्तक का विमोचन किया।
टीएलएम का तात्पर्य उस सामग्री या संसाधन से है, जिसका उपयोग शिक्षक छात्रों को पढ़ाने और शिक्षा गुणवत्ता को मजबूत बनाने में करते हैं। साथ ही मौखिक पाठ की बजाय आज तकनीकी व व्यवहारिक ज्ञान पर भी जोर दिया है। इस शिक्षा में बदलाव का अभिनव प्रयास बताया। साथ ही अतिथियों ने यह भी कहा कि छात्रों का तकनीकी व व्यवहारिक ज्ञान बढ़ाना जरूरी है। टीएलएम आधारित पुस्तक से शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर टीएलएम आधारित पुस्तक के संपादन कार्य में मुख्य भूमिका निभाने चाली के. शारदा, सह संपादक डॉ. प्रज्ञा सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।