
अपने चहेते ठेकेदारों को पात्र,बाकी को अपात्र बनाने का लगाया आरोप
बलौदा.। टेंडर प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए पार्षदों ने निविदा निरस्त करने की मांग कलेक्टर से की गई। पार्षदों ने नगर पंचायत पर अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी-कर्मचारियों की मिलीभगत से टेंडर प्रक्रिया में धांधली की गई है। नगर पंचायत द्वाराअधोसंरचना मद से 62 लाख 37 हजार रुपए की लागत से 6 विभिन्न निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी किया गया था, किंतु नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों की मिलीभगत से यह प्रक्रिया विवादों के घेरे में आं गई। इस संबंध में पार्षदों ने टेंडर प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि नगर पंचायत बलौदा में विभिन्न निर्माण कार्यों का निविदा निकाला गया है। जिसमें निविदा प्रप्रत्र प्रदान किए जाने की अंतिम तिथि 5 नवंबर थी। जिसमें लगभग 17-18 ठेकेदारों द्वारा आवेदन किया गया था। किंतु इंजीनियर के द्वारा अपने अपने चहेते ठेकेदारों को वायदा पहुंचाने के लिए नियम व शर्तों का उल्लंघन करते हुए 4 ठेकेदार के आवेदन को छोडक़र बाकी आवेदनों को अपात्र कर दिया गया है। जिससे नगर पंचायत बलौदा को बहुत आर्थिक हानि की संभावना है। अगर निरस्त नहीं होता सभी ठेकेदार की राशि नपं के खाते में जमा होती। नगर पंचायत के इस मनमानी कार्यप्रणाली से कई ठेकेदार निविदा नहीं भर पाए, जिससे उनके अंदर असंतोष व्याप्त है।