जांजगीर चांपा। नगर पंचायत जैजैपुर में पोल विस्तार के काम में चहेते ठेकेदार को काम दिलाने बडी गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक ने कलेक्टर से करते हुए कार्रवाई की ल मांग की है। आरोप है कि चहेते ठेकेदार को काम दिलाने के लिए बाकी के सभी आवेदन निरस्त कर दिए गए।
जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने सक्ती कलेक्टर के नाम पत्र लिखकर नगर पंचायत जैजैपुर में टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी और चहेते ठेकेदार को काम दिलाने के लिए नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत की है। विधायक बालेश्वर ने साहू ने अपने पत्र में बताया है कि नगर पंचायत जैजैपुर में विभिन्न कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी। इसमें 28 अक्टूबर को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथी थी, लेकिन नगर पंचायत द्वारा नियमों का पालन किए बिना सीमित ठेकेदारों को ही फार्म उपलब्ध कराया गया, इसके बाद 11 नवंबर को स्कूरटनी में कुल प्राप्त 6 आवेदन में से 5 आवेदन निरस्त कर दिए, परंतु 14 नवंबर को 8 आवेदन प्राप्त होने की जानकारी दी गई और 3 लोगों को पात्र बताते हुए उनमें से 1 ठेकेदार को यह कार्य दिया गया। विधायक साहू का आरोप है कि जिनके आवेदन निरस्त किए गए है, उनमें शपथ पत्र नहीं होने का कारण बताया जा रहा है, जबकि बाकी के ठेकेदारों ने पूरे दस्तावेज किए थे। श्री साहू का कहना है कि नगर पंचायत के जिम्मेदार अफसरों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अपने चहेते ठेकेदार को काम दिलाने पूरी प्रक्रिया अपनाई गई है। जिसमें नियमों का उल्लंघन करते हुए यह कार्य आबंटित किया जा रहा है। उन्होंने इस पूरी कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग करते हुए कलेक्टर से इस मामले की विधिवत जांच कर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
विधिवत चल रही प्रक्रिया
टेडर की प्रक्रिया विधिवत अपनाई जा रही है। नियमों के अनुसार सारा काम हो रहा बन है। कुछ लोग नगर विकास में बाधा रहे है। उन्हीं के द्वारा इस तरह की शिकायते की जा रही है।
सोनसाय देवांगन
अध्यक्ष,
नगर पंचायत जैजैपुर