चंडीगढ़। इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित टोयोटा की वर्कशाप में आग लगने से रिपेयर होने आई 10 से अधिक गाडिय़ां जलकर खाक हो गई। इस हादसे में कई नई गाडिय़ां भी शामिल होने की सूचना है। आग इतनी भयानक थी कि आसमान भी आग की लपटों से लाल दिखाई देने लगा। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फेज-1 में सेंट्रा मॅाल के पास टोयोटा की वर्कशाप है। इस वर्कशाप में कस्टमरों की गाडिय़ां मरम्मत के लिए आती हैं। वर्कशाप के इस शेड में कई गाडिय़ां मौजूद थी। रविवार शाम करीब सात बजे किसी ने वर्कशाप से धुंआ उठते देखा। आग इतनी तेजी से फैली की उसने 10 से अधिक गाडिय़ों को चपेट में ले लिया। कई गाडिय़ां तो एकदम जलकर खाक हो गई। जबकि कुछ को बड़ी क्षति हुई है।गनिमत यह रही है कि आग लगने के समय कोई वर्कशाप में मौजूद नहीं था। शाम को वर्कशाप बंद हो जाती है इसलिए बड़ा नुकसान होने से बच गया। आग बुझाने के आपरेशन में कोई परेशानी न हो इसलिए पुलिस ट्रैफिक को रोक दिया। साथ ही आस-पास के एरिया को भी खाली कराया गया। साथ ही किसी को अंदर जाने की मंजूरी नहीं दी गई।