वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह उन देशों पर टैरिफ लगाने के लिए एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे जो अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियों पर डिजिटल सेवा कर लगाते हैं।
उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि कौन देश हमारी कंपनियों पर कितना शुल्क लगाता है, हम भी पलटवार करेंगे। गूगल और मेटा जैसी अमेरिकी टेक कंपनियों पर टैक्स लगाने वाले देशों पर भी जवाबी टैक्स लगेगा। उन्होंने कहा कि भारत, कनाडा, फ्रांस और यूके जैसे देश अमेरिकी कंपनियों की कमाई पर भारी शुल्क वसूलते हैं।

ट्रंप ने दिए जबावी कार्रवाई के निर्देश

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने राष्ट्रपति के आदेश का विवरण देते हुए कहा कि ट्रंप अपने प्रशासन को विदेशी सरकारों द्वारा अमेरिकी कंपनियों पर लगाए जाने वाले डिजिटल सेवा करों, जुर्माने, प्रक्रियाओं और नीतियों के विरूद्ध जवाबी कार्रवाई पर विचार करने का निर्देश दे रहे हैं।