
न्यूयॉर्क, २३ अप्रैल । अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साजिश रचकर 2016 का चुनाव जीतने के मामले में न्यायालय में सुनवाई शुरू हो गई है। इस साजिश के तहत ट्रंप ने अपने निजी जीवन से जुड़ी बातों को सार्वजनिक होने से रोकने की कोशिश की। इस कोशिश में ट्रंप ने धन बल का भी इस्तेमाल किया था।इन आरोपों पर हो रही सुनवाई के जवाब में ट्रंप के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल निर्दोष हैं और जिन अपराधों के आरोप हैं वे ट्रंप ने कभी नहीं किए। इसलिए मामले को बेबुनियाद मानते हुए उसे खारिज किया जाए।अमेरिका के इतिहास में ट्रंप पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन पर आपराधिक मामला शुरू हुआ है। संयोग से वह चालू वर्ष में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से प्रत्याशी बन सकते हैं। 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीता था और चार वर्ष तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे थे।ट्रंप पर 2016 के चुनाव में भ्रष्टाचार करने के मामले की सुनवाई 12 न्यायाधीशों की पीठ कर रही है।

























