ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद बाइडन और डेमोक्रेट्स में मची खलबली, बदल सकती है चुनाव की दिशा

वॉशिंगटन, १५ जुलाई ।
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन के पुनर्निर्वाचन अभियान पर राजनीतिक असर पड़ सकता है। पेंसिल्वेनिया में शनिवार को गोलीबार के कुछ ही घंटों के भीतर बाइडन ने चुनावी टेलीविजन विज्ञापनों पर रोक लगा दी। इसके साथ ही अन्य माध्यम के राजनीतिक प्रचारों पर भी रोक लगा दी।अमेरिकी राष्ट्रपति ने उस विज्ञापन पर भी रोक लगा दी, जिसमें 2016 के अमेरिकी चुनाव से पहले एक मामले में पोर्न स्टार को दिए गए पैसे के आरोपों पर न्यूयॉर्क की अदालत ने ट्रंप को दोषी ठहराया था। नाम न बताने के शर्त पर पुनर्निर्वाचन अभियान के एक अधिकारी ने बताया, आने वाले दिनों में ट्रंप को अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले का राजनीतिक फायदा मिल सकता है। वो प्रचार अभियान के दौरान जाहिर तौर पर अपने ऊपर हुए हमले को लेकर बाइडन प्रशासन की निंदा करेंगे। अधिकारी ने कहा कि ट्रंप चुनाव प्रचार अभियान के दौरान इजरायल-गाजा युद्ध और उसको लेकर कैंपस विरोध प्रदर्शनों का भी मुद्दा उठाएंगे। बता दें कि अमेरिका में सभी राजनीतिक दलों के नेता जो भले किसी और बात पर सहमत नहीं हों, लेकिन फिलहाल एक साथ कह रहे हैं कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और जिमी कार्टर ने तुरंत इस हिंसा की निंदा की है और कहा है कि उन्हें इस बात से राहत मिली है कि ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के कुछ निकटतम सहयोगी और समर्थक इस हिंसा के लिए राष्ट्रपति बाइडन को कसूरवार ठहरा रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी के एक नेता ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में राष्ट्रपति बाइडन पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। पहले से ही हैरान करने वाली इस घटना पर अमेरिका में जंग की लकीर खींची जा रही है। यह एक बदसूरत लड़ाई बनकर आने वाले वक्त में चुनाव अभियान को एक नया रंग दे सकती है। ट्रंप पेंसिल्वेनिया में शनिवार को एक रैली कर रहे थे, इसी दौरान अचानक एक शख्स ने गोलीबारी शुरू कर दी। हालांकि, इस हादसे में रिपब्लिकन कैंडिडेट ट्रंप बाल-बाल बच गए और गोली उनके दाहिने कान को छलनी करते हुए निकल गई, अगर गोली 2 सेंटीमीटर भी अंदर की तरफ आई होती, तो ट्रंप की जान जा सकती थी। जैसे ही पहली गोली चली, ट्रंप ने कहा, ओह और अपने कान को पकड़ लिया। उसके बाद दो और गोलियों की आवाज सुनी गई। जिसके बाद ट्रंप नीचे झुक गए। हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, उन्हें ऐसा लगा कि गोली उनके कान के आर-पार हो गई है।

RO No. 13467/10