जांजगीर-चांपा। ट्रक एवं माजदा की आपस में टक्कर हो गई घटना में माजदा चालक की मौत हो गई। पुलिस अपराध दर्ज कर घटना की जांच कर रही है। मामला सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम बोरदा की है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 13 जनवरी को माजदा के माध्यम से जबलपुर से कच्चा मटर लेकर गाड़ी रायगढ़ जा रही थी। ग्राम बोरदा के पास पहुंचे थे तभी ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए माजदा गाड़ी को ठोकर मार दी। हादसे के दौरान उसका हेल्फर भी घायल हो गया। पुलिस ने महेश लाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए पहले तो उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती ले जाया गया। इस बीच-बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए अस्पताल भेजा गया। पीएम की कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दी गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वाहन की ठोकर से युवक घायल
दूसरी घटना में ग्राम पंचायत कटघरी में पीछे से आकर बाइक से टक्कर मार दी। विरोध करबे पर टक्कर मारने वाले युवक ने दूसरे युवक को लाठी डंडे और हाथ पैर से बुरी तरह पिटाई कर दी।
जिस पर एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अकलतरा थाने में मामला दर्ज कराया है तो दूसरे दिन उसने भी थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई। युवक रामलाल कंवर पिता देवीचरण कवर उम्र लगभग 25 वर्ष तथा लालू कंवर उम्र लगमग उन्नीस वर्ष गांव में खड़े थे तभी गांव का ही नानु नायक पिता तौल सिंह, टीकम पिता गेंद राम नायक, मनोज पिता गेंद राम बाइक से आ रहे थे नशे में धुत्त नानु नायक ने बाइक रामलाल कंवर पर बाइक चढ़ा दी। आसपास के लोगों ने किसी तरह रामलाल कंवर को बचाया। सुबह रामलाल कंवर ने इसकी एफआईआर अकलतरा थाने में दर्ज कराया। दूसरे दिन नानु नायक ने यह सुना कि रामलाल ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है तो उसने भी इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इधर अकलतरा टीआई मणिकांत पाण्डेय का कहना है कि छेरछेरा के कारण कार्रवाई नहीं की गई है। पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।