बैकुंठपुर। बैकुंठपुर रोड के जमगहना के निकट दोपहर एक सडक़ हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक और पिकअप के बीच हुई इस जोरदार भिड़ंत के बाद यहां अफरातफरी मच गया था। मिली जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर करीब 3.50 बजे के मध्य जमगहना के निकट हुआ है। बैकुंठपुर रोड में रोज की तरह वाहनों की आवाजाही जारी थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक और पिकअप के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए और वहीं वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि पिकअप में हरी सब्जियों के अलावा टमाटर आदि भरा हुआ था। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी।