औरेया, १५ सितम्बर ।
हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। कार में जज व उनके पति एसडीएम मौजूद थे। दूसरी कार में मौजूद उनके चालक ने कार में फंसे दंपती को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, वहां से एसडीएम को रेफर कर दिया गया।शहर स्थित कचहरी में सिविल जज जूनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट की जज शिवानी यादव के पति निखिल यादव सोनभद्र में एसडीएम हैं। शनिवार को वह औरैया आ रहे थे। कानपुर-इटावा हाईवे स्थित गांव भाऊपुर के पास आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई। इसके बाद वह हाईवे पर पलट गई।पीछे चल रही दूसरे कार के चालक ने कार में फंसे जज व एसडीएम को मशक्कत के बाद बाहर निकाला और शहर स्थित जिला अस्पताल ले गए। वहां उपचार के बाद डॉक्टर ने एसडीएम निखिल यादव के सिर में चोट होने के बाद चिचौली स्थित जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हटाने के लिए हाईवे प्रशासन को सूचना दी। कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।