कोरबा। बरसात के मौसम में एक तो लोग वैसे ही परेशान हैं और ऊपर से बिजली संसाधन भी मौके पर धोखा दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ बिजली वितरण कंपनी के कटघोरा संभाग के अंतर्गत आने वाले हुकरा गांव में आज पांचवे दिन भी बिजली गुल है। जुलाई की शुरुआत से गांव में यही समस्या है और लोग अंधेरे में है। दो-तीन और स्थान पर ट्रांसफार्मर के सही नहीं होने के कारण मुसीबत बनी हुई है।
कटघोरा कोरबा मार्ग पर स्थित हुंकरा गांव को पंचायत का दर्जा मिला हुआ है जहां पर 1000 से अधिक की आबादी निवासरत है। क्षेत्र में अच्छी संख्या में वितरण कंपनी के द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिए गए हैं। गर्मी के मौसम में यहां से कंपनी ने अच्छा कलेक्शन किया जबकि बारिश आने के साथ गांव अंधेरे की खोह में चला गया है। पता चला है कि जून के अंतिम दिनों में यहां पर लगा हुआ ट्रांसफार्मर एकाएक डीएक्टिव हो गया। ट्रांसफार्मर में उपयोग में लाया जाने वाला आयल और दूसरे उपकरणों के काम नहीं करने से यहां पर आपूर्ति बाधित हो गई। जानकारी मिली है कि तब से अब तक गांव में अंधेरा कायम है। लोगों का दावा है कि कम से कम 10 दिन हो चुके हैं जबकि उनके यहां लाइट नहीं है। जबकि बिजली वितरण कंपनी के कटघोरा स्थित सहायक अभियंता रणजीत सिंह नहीं बताया कि उनके पास 1 जुलाई को इस तरह की खबर आई थी कि ट्रांसफार्मर के काम नहीं करने से आपूर्ति बाधित है। ठेकेदार को मौके पर आवश्यक काम करने के लिए कह दिया गया था। चूंकि हुंकरा में नवीन डीपी तैयार कराई जानी है और उसके बाद ही ट्रांसफार्मर को इंस्टॉल किया जाना संभव होगा इसके लिए काम किया जा रहा है। संभावना है कि आज शाम तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा और इसके साथ गांव में बिजली की आपूर्ति सामान्य हो सकेगी।