
बिश्रामपुर। नगर थाना के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्राला वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने जा रही कार को तेज टक्कर मार देने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार पीएचई विभाग में कार्यरत तीन लोग समेत कार चालक घायल हो गया। नगर पुलिस ने आरोपित वाहन चालक के विरुद्ध सड़क दुर्घटना का अपराध दर्ज कर लिया है। बताया गया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संभाग प्रतापपुर में कार्यरत अंबिकापुर निवासी दिनेश कुमार जैन आल्टो कार क्रमांक सीजी 15 बी 5740 में अपने सहकर्मी शशि शेखर एवं बीजी उपगड़े के साथ चुनाव ड्यूटी में जिला मुख्यालय सूरजपुर जा रहे थे। कार ड्राइवर राजू कुमार चल रहा था। इस दौरान सुबह करीब 11 बजे बिश्रामपुर बस स्टैंड एवं थाना के मध्य हाईवे पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्राला वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 4423 के चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में पीछे बैठे शशि शेखर को गंभीर चोटें आई है। कार चालक समेत कार सवार दिनेश कुमार जैन एवं बीजी उपगड़े को भी चोटे आई हैं। दुर्घटना में घायल चारों लोगों को चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।