रायपुर। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 19 ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने 22 अगस्त तक के लिए रद्द कर दिया है। रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर-चांपा सेक्शन में चौथी लाइन का काम चल रहा है। इस दौरान सक्ती स्टेशन की रिमॉडलिंग और चौथी लाइन से जोडऩे का काम भी लच रहा है। यह काम 22 अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है। इसी के चलते टे्रनों को रद्द, परिवर्तित मार्ग से तथा कुछ टे्रनों को गंतव्य के पूर्व समाप्त किया गया है। 22 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर, रायगढ़ से चलने वाली 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल और बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके बाद 22 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली 08736 बिलासपुर रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। वहीं 23 अगस्त तक रायगढ़ से चलने वाली 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।