
कोरबा। विशाखापट्टनम से कोरबा आ रही लिंक एक्सप्रेस के सामने अचानक कूड़े एक व्यक्ति की जान लोको पायलट की सतर्कता से बच गई है । उसने काफी सावधानी के साथ ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली। पीडि़त को ट्रेन से कोरबा लाने के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मड़वारानी से सरगबुंदिया स्टेशन के बीच आज सुबह यह घटना हुई। इस ट्रेन में सफर कर रहे संदीप सेठ ने बताया कि दोनों स्टेशन के बीच एकाएक कोमल कुर्रे, निवासी सर्गबुंदिया ट्रैन के सामने कूद गया। लोको पायलट ने काफी सतर्कता से ब्रेक लगा कर 65 वर्षीय व्यक्ति के मंसूबे नाकॉम कर दिए। बताया गया कि उसकी मानसिक हालत ठीक नही है। ट्रैक पर कूदने से उसे चोट आई है।