
शुजालपुर। रीवा एक्सप्रेस में बख्शीश मांगने को लेकर शुक्रवार को शुजालपुर और भोपाल के किन्नरों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान भोपाल के किन्नरों के दो साथियों के साथ मारपीट की गई। इससे दो दिन पूर्व भी इसी प्रकार का विवाद दोनों गुटों के बीच हुआ था। इसमें स्थानीय रहवासियों को भी चोंट आई थी। शनिवार को भोपाल के किन्नरों ने शुजालपुर मंडी थाने पर पहुंचकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया। इससे हंगामे की स्थिति बन गई। शुजालपुर की किन्नर मुस्कान का कहना है कि पहले भोपाल के किन्नर कालापीपल स्टेशन तक बख्शीश मांगते थे, लेकिन अब वे उज्जैन तक पहुंचने लगे हैं। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ।