
नई दिल्ली। नेब सराय थाना पुलिस ने शातिर मामा-भांजे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों निशान सिंह और सुलेंद्र को गिरफ्तार किया है। दोनों मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के रहने वाले हैं और मामा-भांजे हैं। इनके पास से चाकू, चोरी करने के कुछ औजार और चोरी की एक बाइक बरामद की गई है। दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि गत 28 फरवरी की रात सैनिक फार्म के वन क्षेत्र के पास गश्त करते समय नेबसराय पुलिस टीम को बाइक सवार दो संदिग्ध दिखे। दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे। थोड़ी दूर पीछा करने के बाद दोनों को पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके पास से एक चाकू और घर में सेंध लगाने वाले औजार मिले। वहीं बाइक भी चोरी की निकली, जिसकी महरौली थाने में शिकायत भी दर्ज है।
आरोपितों ने बताया कि वे दोनों चोरी करने की नीयत से रात में इलाके में रेकी कर रहे थे। गिरफ्तार सुलेंद्र मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के बरनाला गांव और निशान ओझर गांव का रहने वाला है। निशान पर पहले से तीन मामले दर्ज हैं।आरोपित ट्रेन से दिल्ली आकर रेलवे स्टेशन के पास होटल या गेस्ट हाउस में ठहरते थे। फिर कहीं से बाइक चुराकर दूसरे इलाके में वारदात करते थे। वह एक के ऊपर एक कई कपड़े पहनते थे, ताकि पहचान होने पर वे ऊपर के कपड़े हटा देते थे। फिर चोरी या लूट करने के बाद वापस मध्य प्रदेश भाग जाते थे।


































