
अकलतरा। ग्राम कोटमीसोनार से मोटरसाइकिल में सवार होकर वापस अपने गांव झलमला आ रहे युवकों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है।
घटना के संबंध में यह जानकारी मिली कि शिवकुमार कर्ष पिता उदय कर्ष उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम झलमला दिल्ली में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। कुछ दिनों पूर्व ही वह दिल्ली से वापस आया था एवं वापस आने के दौरान अपने कुछ सामान को अपने मामा घर कोटमी सोनार में छोड़ दिया था। शनिवार 14 सितंबर को वह अपने साथी झलमला निवासी संतदास पिता बिसाहू दास उम्र 22 वर्ष एवं बादल राज पिता कन्हैया राज उम्र 17 वर्ष को अपनी मोटरसाइकिल में लेकर अपने छूटे हुए सामान को लेने के लिए कोटमीसोनार गया हुआ था। कोटमीसोनार से सामान लेकर वापस आते समय
शिवकुमार कर्ष की मोटरसाइकिल तेज रफ्तार ट्रेलर के चपेट में आ गई। घटना में शिवकुमार कर्ष के छाती से ट्रेलर का पिछला पहिया गुजर जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं संत दास का दाहिना पैर भी ट्रेलर के पहिए में आने से उसका एक पर बुरी तरह कुचला गया एवं बादल राज दूर छिटककर गिर गया।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर इसे विवेचना में लिया गया। मृतक एवं घायल युवक को मां कर्मा एम्बुलेंस के संचालक के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलता लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद संतदास को बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया एवं बादल राज को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई वहीं मृतक शिवकुमार कर्ष के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक एवं घायल के परिजन रोते बिलखते हुए सीएचसी पहुंचे।