दुमका। दुमका में ट्रेलर और बाइक की टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों ही गाड़ियों में भीषण आग लग गई। हादसे के बाद से बाइक सवार का कुछ पता नहीं चला है। आशंका जताई जा रही है कि वो घटनास्थल से भाग निकला है। घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बढ़ैत गांव के पास सोमवार को हुई। ट्रेलर रेलवे का सामान लेकर भागलपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान बढ़ैत गांव के पास हंसडीहा की ओर से आ रहा बाइक सवार अनियंत्रित हो गया और ट्रेलर के पिछले पहिए में जा घुसा। तेज रफ्तार ट्रेलर बाइक को करीब 20 मीटर तक घिसटते आगे चला गया। इसी दौरान बाइक में आग लग गई और देखते हुए ही देखते ट्रेलर में भी फैल गई।
इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दोनों ही गाड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर बाइक ट्रेलर के नीचे आने से रगड़ की वजह से आग लगी। बाइक में लगी आग ट्रेलर के टायर में लग गई। इधर, पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाने की कोशिश कर लापता बाइक सवार की तलाश कर रही है। इधर, थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच जारी है। फरार बाइक चालक की तलाश की जा रही है। चालक के मिलते ही घटना की पूरी जानकारी मिल पाएगी।