कोरबा। एसईसीएल गेवरा परियोजना में बिना हेलमेट लगाए ठेका मजदूरों को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। इसमें एसईसीएल कर्मचारी भी परेशान हैं क्योंकि कई ऐसे एसईसीएल कर्मी हैं जो साइकिल पर चलते हैं और हेलमेट नहीं लगाते हैं। ऐसे लोगों को भी रोका जा रहा है। मजदूरों की शिकायत मिलने पर एसईकेएमसी के गोपाल यादव व डी.के. मिश्रा ने जाकर अधिकारियों से मुलाकात की। अधिकारियों ने कहा कि ठेका मजदूरों को हेलमेट लगाना अनिवार्य है। इसके अलावा ठेकेदार ठेका मजदूरों को खदान तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था कराए तभी ठेका मजदूर सुरक्षित रह पाएंगे। ठेकेदारों से कहा जा रहा है कि ठेका मजदूरों को हेलमेट प्रदान करें और उन्हें खदान तक पहुंचाएं।