कोरबा। सीएसईबी दर्री क्षेत्र में असंगठित मजदूरों को एक मंच पर लाने का प्रयास काफी दिनों से बिजली कर्मचारी संघ के मदन मोहन पांडेय के द्वारा किया जा रहा है। इन्होंने एचटीपीपी दर्री के असंगठित मजदूरों को जोड़ लिया है और उनको पीएफ राशि सहित अन्य मांगों को लेकर लगातार संघर्ष भी कर रहे हैं। यहां पर कई ऐसे कंपनियां हैं जो समय पर ठेका मजदूरों को वेतन नहीं देता है। इसके अलावा सरकार के द्वारा निर्धारित वेतनमान को देने में ठेकेदार के द्वारा आनाकानी की जाती है। इलाज के लिए भी ठेका मजदूरों को पैसे नहीं मिलते हैं। असंगठित मजदूरों को संगठित करने में राष्ट्रीय सचिव आर.एस. जायसवाल, वी.वेंकटराव, अजय मिश्रा, केदार राठौर, हेतराम खूंटे भी सहयोग कर रहे हैं।