
कोरबा। मध्यभारत पेपर मिल बिरगहनी जांजगीर- चांपा जिला में कोरबा के युवकों ने डाका डाला था। सुरक्षा कर्मी की मदद से डकैती करने वाले कोरबा जिला के छुरी निवासी कबाड़ी समेत सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 20 लाख से अधिक का सामान बरामद किया है। गत 8-9 अक्टूबर की रात पेपर मिल में लगभग सात से आठ डकैतों ने डाका डालकर ट्रांसफार्मर का क्वाइल व अन्य सामान पार कर दिया था। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को घेरकर जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल छीनते हुए डकैती को अंजाम दिया। तांबा के क्वाइल को अपने साथ लाए कार में भरकर ले गए। इस दौरान आरोपित एक दूसरे का नाम संदीप और प्रीतम पुकार रहे थे। अहेरीपुर इटावा उत्तरप्रदेश निवासी पन्ना लाल शर्मा 70 वर्ष ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में जांजगीर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 458, 395 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। जांच में जुटी पुलिस टीम को मिल में कार्यरत सुरक्षा कर्मी नारायण मिश्रा की इस मामले में संदेहास्पद रही। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो उसने कोरबा के युवकों द्वारा डाका डालने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने डकैती का मास्टर माइंड छुरी कटघोरा निवासी प्रीतम चेलकर 32 वर्ष, विश्वजीत टंडन 23 वर्ष, भलपहरी हरदीबाजार निवासी मुकुंदा यादव 34वर्ष, संतोष कुमार चंद्राकर 43वर्ष को पकड़ा। साथ ही छुरी निवासी कबाड़ खरीदने वाले कबाड़ी प्रियांशु साहू 30 वर्ष को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से 112 किलो तांबा क्वाइल, टाटा नेक्सान कार क्रमांक सीजी 12 एबी 1216, महिंद्रा टीवीयू सीजी 12 बीजी 9497, बुलेट क्रमांक सीजी 12 डीजी 2524, चार मोबाइल व गैस कटर व सिलेंडर जब्त किया है। घटना में शामिल अन्य फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।