
जांजगीर-चांपा। सडक़ किनारे पिकअप खड़ी करके रूके पोल्ट्री फार्म संचालक को हथियार से लैस युवकों ने घेर लिया। उन्होंने चाकू व तलवार की नोंक पर ना केवल मारपीट की, बल्कि आनलाइन 1 लाख 10 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को घर दबोचा। वहीं बाकी के 3 फरार है। घटना चांपा थाना अंतर्गत ग्राम महुआ की है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी योगेश कुमार पिता श्याम सुन्दर पटेल उम्र 34 वर्ष सा. बुढनपुर थाना नगरदा जिला सक्ती ने चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने स्वयं के पिकप वाहन क्र. सीजी 13 एबी 6480 से 17 जून को मुर्गा लेने के लिए अपने हेल्पर रामकिशन के साथ ग्राम महदा थाना चाम्पा – आये थे। वे सुबह 4 बजे द्वारिका प्रसाद के पोल्ट्री फार्म ग्राम महुदा पहुंचे तो पोल्ट्री फार्म बंद था। ऐसे में वे गाड़ी को सडक़ किनारे – खड़ी करके सो गए थे। इस दौरान करीबन – 4:30 बजे तीन मोटर सायकल मे सवार 6, 7 व्यक्ति आये और पिकप वाहन के ष्ट्व दरवाजा को खोलकर प्रार्थी व रामकिशन ष्ट्वको डंडा से मारपीट करने लगे। वे डरा धमकाकर गाड़ी को ले जाने लगे। वहीं – हथियार की नोंक पर प्रार्थी व उसके साथी – को भी जबरदस्ती बैराज की ओर लें गए। जहां मारपीट की और डरा धमकाकर मोबाइल छीन लिया। इसके बाद पासवर्ड लेकर आनलाइन खाते से 70 हजार रुपए अपने नाम में ट्रांसफर करा लिए। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने प्रार्थी को धमकाकर 40 हजार रुपए आनलाइन और लिए उसके बाद वे वहां से फरार हो गए। घटना के बाद प्रार्थी थाना पहुंचा और उसने रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
पुलिस टीम हरकत में आई और जांच पड़ताल शुरू की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के दिशा निर्देशन में चांपा पुलिस टीम ने सायबर सेल की मदद से आरोपी मोनू उर्फ प्रशांत चौहान पिता कुश चौहान उम्र 23 वर्ष पता संजय नगर चाम्पा, मुकेश कर्ष पिता जीवराखन कर्ष उम्र 23 वर्ष पता संजय नगर चाम्पा, राजू चौहान पिता लखन चौहान उम्र 32 वर्ष पता लछनपुर जांजगीर एवं प्रलय प्रधान पिता राधेश्याम प्रधान उम्र 34 वर्ष पिता संजय नगर चांपा को पकड़ा। पूछताछ पर उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया। इस दौरान डकैती की रकम 94 हजार, मोटर सायकल व घटना में प्रयुक्त हथियार को जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में 3 आरोपी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।
इसके अलावा इन्हीं में से कुछ आरोपियों ने शंकर नगर चांपा में भी घर घुसकर तोडफोड़ व मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जिनके उसके खिलाफ धारा 452, 294, 506, 323,427, 34 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में डा. नरेश पटेल, कमलदास बनर्जी, राकेश सूर्यवंशी दिलीप सिंह, तीजराम जांगडे, जीतेन्द्र परिहार, प्रकाशचंद राठौर, शंकर राजपूत, माखन साहू, डिकेश्वर साहू, नितिन व्दिवेदी, रूपनारायण बरेठ तथा पारस पटेल, रामप्रसाद बघेल, मनोज तिग्गा एवं अन्य स्टाफ का योगदान रहा।