डभरा में अरूणा अध्यक्ष तो अंजू बनी उपाध्यक्ष

डभरा। सक्ती जिला अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत डभरा में मंगलवार 4 मार्च को जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ। जिसमें भाजपा समर्थित अरूणा महेन्द्र सिदार जनपद अध्यक्ष बनी है तो वहीं श्रीमती अंजू संजू पटेल उपाध्यक्ष निर्वाचित हुई है। इधर मंगलवार को जनपद पंचायत डभरा में चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी देखी गई। सुबह से ही जनपद पंचायत कार्यालय डभरा में चाक चौबंद व्यवस्था बनाई गई थी। निर्वाचन से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव को लेकर पूर्व से ही लगे हुए थे। चुनाव के दिन तैयारी में लगे हुए थे। जनपद सदस्य अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव को लेकर जनपद कार्यालय पहुंचे थे। वहीं जनपद कार्यालय के आसपास समर्थकों की भीड़ देखी गई। चुनाव सम्पन्न होने के बाद विजयी प्रत्याशी प्रसन्न चित मुद्रा में नजर आए। वहीं चुनाव को लेकर जनपद पंचायत में पुलिस व अफसरों की भीड़ देखी गई। अफसरों की मौजूदगी की मतों की गणना की गई। जिसमें अरूणा महेन्द्र सिदार को अध्यक्ष तो अंजू संजू पटेल उपाध्यक्ष बनाई गई है। उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण के तहत रविवार 23 मार्च को डभरा क्षेत्र में मतदान हुआ था।

RO No. 13467/ 8