बिश्रामपुर। दिवाली की सुबह करंजी गांव स्थित अपने घर से रेलवे सब स्टेशन बिश्रामपुर ड्यूटी जाने निकले ठेका कर्मचारी का शव दूसरे दिन शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था मे शिवनन्दनपुर बिश्रामपुर स्थित शासकीय शराब दुकान के समीप बिना जगत के अनुपयोगी कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। बताया गया कि दिवाली की रात शराब दुकान के समीप शराब पीने के दौरान ही मृतक युवक का अपने सहकर्मी के साथ विवाद हुआ। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर स्वजन हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि मृतक विनसेंट आमोस लूकस पिता स्वर्गीय किशोर लूकस 33 वर्ष ठेका कर्मचारी था। वह नगर में स्थित रेलवे विद्युत सब स्टेशन में पैनल ऑपरेटर का काम करता था। दिवाली की सुबह छह बजे वह ग्राम करंजी के यादव पारा स्थित अपने घर से स्कूटी में निकला था। दोपहर दो बजे तक ड्यूटी थी, लेकिन उसके रिलीवर के नहीं पहुंचने पर उसने अपनी पत्नी को मोबाइल पर काल कर बताया था कि वह रात दस बजे तक ओवरटाइम ड्यूटी करेगा। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर उसकी तलाश प्रारंभ की गई थी। घटना स्थल पहुंचने पर पता चला कि वह दिवाली की रात नौ बजे अंबिकापुर निवासी अपने सहकर्मी अरविंद लकड़ा के साथ शराब पीने कार्य स्थल से अपनी स्कूटी में शिवनंदनपुर बिश्रामपुर स्थित शासकीय शराब दुकान जाने के लिए निकला था। वहां से वह गायब हो गया था। उसके सहकर्मी अरविंद लकड़ा ने कार्यस्थल पहुंचकर सहकर्मियों को बताया था कि शराब पीने के दौरान दो युवकों से विनसेंट का झगड़ा हो गया था और वह भाग कर वापस आया है। जानकारी मिलने पर उसके सहकर्मी वसीम समेत दोस्त राहुल एवं आरक्षक दोस्त मनोज कुमार देर रात घटनास्थल पहुंचे थे और उन्होंने शराब दुकान के आसपास काफी देर तक उसकी तलाश की थी। इस दौरान उन्हें विनसेंट का कोई पता नहीं चला था और न ही उसकी स्कूटी उन्हें मिली थी। शुक्रवार को सुबह घटना स्थल के समीप विनसेंट की स्कूटी खड़ी मिलने और समीप ही रोड किनारे झाडिय़ों के बीच बिना जगत के अनुपयोगी कुआं होने की जानकारी मिलने पर नगर सेना की डीडीआरएफ टीम को बुलाया गया। टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता ने अंडरवाटर कैमरा कुआं में डालकर देखा, तो पाया कि कमरे में एक हाथ नजर आ रहा है। उसके बाद फोरेंसिक विभाग की टीम को बुलाया गया और काफी मशक्कत करने के बाद नगरसेना की रेस्क्यू टीम ने कुएं से मृतक का शव बरामद कर बाहर निकाल कर विश्रामपुर पुलिस के हवाले किया। शनिवार को मृतक युवक की मां एवं स्वजन के जबलपुर से पहुंचने के बाद युवक के शव का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया गया। इधर पुलिस ने संदेही सहकर्मी समेत दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है।
संबंधित सूत्रों ने बताया कि मृतक युवक एवं उसका सहकर्मी अरविंद लकड़ा शासकीय शराब दुकान से शराब लेकर शराब दुकान के सामने रोड के दूसरी तरफ मनोज सिंह के घर की परछी में शराब पी रहे थे और वही उनके समीप दो अन्य युवक भी शराब पी रहे थे। उसी समय शराब पीने के दौरान मृतक युवक का शराब पीने को लेकर अपने सहकर्मी अरविंद लकड़ा से विवाद होने लगा था। उसके बाद क्या हुआ इस बात का संशय बरकरार है। पुलिस मामले की हकीकत जानने बारीकी से पूछताछ में जुटी है। बता दें कि शासकीय शराब दुकान के आसपास संचालित चखना सेंटर में शराबी प्रवृत्ति के लोगों का आए दिन बाद विवाद होता रहता है। मारपीट की अनेकों घटनाएं घटित हो चुकी है। इसकी वजह से आने को बात शराब दुकान के आसपास संचालित चखना सेंटरों की मांग होती रही है।