डांग: जिले के सुबीर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर असामाजिक तत्वों ने वन अधिकारियों पर हमला कर दिया. डांग जिले के बर्दीपाड़ा (कालीबेल) और सुबीर तालुका के ढोंगियाम्बा गांव में वन विभाग के कर्मियों द्वारा अवैध कटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। कर्मचारियों को डंडों से पीटा : दोनों जगहों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. इन असामाजिक तत्वों द्वारा वन विभाग के कर्मियों को लाठी-डंडों से पीटा गया. इसे सुबीर तालुका के ढोंगियाम्बा गांव में भी देखा गया। जिसमें (1) विशालभाई सुरेशभाई भुर कुंड, (2) आशीषभाई गमुभाई लोटिया, (3) कमलेशभाई सतरूभाई पवार, (4) हरेशभाई सतरूभाई पवार (चारों ढोंगियाम्बा जिले सुबीर जी. डांग में रहते हैं)। माल सहित चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया: वे आरएफसी नंबर 162 से सागौन की लकड़ी काटकर दो अलग-अलग बैलगाड़ियों में लाद रहे थे. उस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर इन चारों आरोपियों को सामान समेत हिरासत में ले लिया. जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने चारों आरोपियों को आर.एफ.सी. इसे क्रमांक 162 पर ले जाकर कार्यवाही प्रारंभ की गई।