
बाराद्वार। मद्रास डायबिटीज रिसर्च फाउंडेशन और डॉ. मोहंस डायबिटीज एकेडमी चेन्नई ने डॉ. मोहंस डायबिटीज सेंटर चेन्नई में दो दिवसीय व्यापक मधुमेह उपचार एवं प्रबंधन के सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया।
इसमें नगर के डॉ. राघवेन्द्र सिंह ने विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया। मैनेजमेंट ने उन्हें डायबिटीज के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए विशिष्ट सर्टिफिकेट कोर्स सीसीसीडीएम का प्रमाण पत्र दिया। डायबिटीज के क्षेत्र में चिकित्सकों के लिए ऑल इण्डिया लेवल का ‘सर्फिकेट कोर्स इन कॉम्प्रहेंसिव डायबिटीज मैनेजमेंट‘ का विशेष प्रशिक्षण प्रोग्राम चेन्नई में हुआ। इसमें प्रदेश से डॉ. राघवेन्द्र सिंह बाराद्वार से शामिल हुए। इस कोर्स में डायबिटीज रोग उपचार संबंधी नवीनतम तकनीक, अनुसंधान व दवा के साथ इलाज की नई विधियां बताई गई। कोर्स पूरा होने पर डायबेटोलॉजिस्ट डॉ. वी. मोहन ने डॉ राघवेन्द्र सिंह को एक प्रमाण पत्र दिया व उन्होंने एक किताब ‘मेकिंग एक्सलेंस ए हेबिट‘ भी भेंट की। इस कार्यक्रम में मद्रास डायबिटीस रिसर्च फाउंडेशन के पदाधिकारी, डॉ. रंजीत उन्नीकृष्णन, डॉ. आरएम अंजना सहित देशभर के डॉक्टर्स मौजूद थे।