गोरखपुर, डिंडौरी। डिंडौरी जिले के बजाग विकासखंड अंतर्गत व्यावसायिक कस्बे गाड़ासरई में रविवार को शाम करीब पांच बजे मौसम में परिवर्तन के साथ तेज आंधी के असर से पटरियों पर खड़े नीलगिरी और बबूल के पेड़ उखड़कर वाहन के ऊपर व हाइवे मार्ग के बीच गिर गए। तेज तूफान के चलते साप्ताहिक बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार सामग्री भीगने से बचाने की कोशिश करने लगे और रास्ते में मौजूद लोग इधर-उधर छिपने की जगह ढूंढते रहे। बिजली खंभे के तार टूट गए है।गाड़ासरई में आंधी तूफान के असर से ढाबा के पास हाइवे मार्ग पर नीलगिरी और बबूल के पेड़ बीच सड़क पर गिरने से रास्ता जाम हो गया। जबलपुर-अमरकंटक मार्ग में आवागमन अवरुद्ध हो गया है। यहां दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।