कोरबा । पिछले दिनों बीकेकेएमएस और मानिकपुर प्रबंधन के मध्य आइआर वार्ता हुई जिसमें बीकेकेएमएस ने डिसेंट हाउसिंग के तहत कराए गए काम के मामलो को जोरशोर से उठाया इनका कहना था कि आवासों में जो काम कराए गए है। वह पर्याप्त नही है काम कराने के बाद भी आवास की छतो से पानी टपक रहा है कोयला कामगारें को परेशानी हो रही है। अधिकारियों से निरीक्षण करवाकर सारे कार्यो को दूबारा कराया जाए । संगठन के बाद लगातार कई शिकायत आ रही है। इसके अलावा अन्य मुद्दो को भी जोर-शोर से उठाया गया। आईआर वार्ता में शैलेन्द्र सिंह, संजय सिंह नलीन पावर, मिनी लाल साहू, अशोक चंन्द्रा, नर्सिग महंत, वेदराम कर्ष सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।